भिंड: दूध डेयरी पर छापा, दस हजार लीटर अमानक दूध और अन्य अमानक सामग्री जब्त

  • 3 years ago
मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा चलाये जा रहे मिलावट खोरी अभियान के तहत भिंड जिले में अवैध रूप से संचालित दूध डेयरी पर प्रशासन ने छापा मारा।छापे में दस हजार लीटर मिलावटी दूध और भारी मात्रा में मिलावटी दूध बनाने वाला सामान बरामद हुआ है । गौरतलब है कि अटेर रोड पर संचालित लक्ष्मी दूध डेयरी पर शहर पुलिस अधीक्षक आनंद रॉय के नेतृत्व में पुलिस ने कार्यवाही की पुलिस की टीम जब अंदर पंहुची तब मिलावटी दूध टैंकरों में भरा जा चुका था पुलिस ने मौके से दस हजार लीटर मिलावटी दूध से भरे दो टैंकर, 43 तीन पाम आयल, 8 बोरी दूध बनाने वाला पावडर व 45 डिब्बे इथेनॉल बरामद कर दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया है उसके बाद फ़ूड इंस्पेक्टर को मौके पर बुलाया गया तब उन्होंने सेम्पलिंग की कार्यवाही की पुलिस ने डेयरी संचालक संतोष ओझा को गिरफ्तार कर लिया है इसके साथ ही संतोष ओझा के द्वारा मिलावटी दूध सप्लाई किये गए गोपाल चिलर प्लांट पर भी पुलिस ने छापेमारी की है वहां पर भी 10 हजार लीटर मिलावटी दूध बरामद किया गया है खबर लिखे जाने तक कार्यवाही जारी थी

Recommended