पड़ोसी तो हम नहीं बदल सकते पर नक्‍शा बदलने हमें आता है : जीडी बख्‍शी

  • 3 years ago
क्या बांग्लादेश के बाद अब बलूचिस्तान की बारी? इस सवाल पर सुरक्षा विशेषज्ञ रिटायर मेजर जनरल जीडी बख्‍शी ने कहा, जब पाकिस्तान की सेना ने पहला वार किया था तो भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की थी. हमारे जवान 13 दिन के अंदर तत्‍कालीन पाकिस्‍तान के ढाका तक पहुंच गए थे. हमने बाजुओं के जोर पर एक नए देश का निर्माण किया था. रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान ने 30 लाख बांग्लादेशियों को मार गिराया था. हम पड़ोसी बदल नहीं सकते हैं, लेकिन हमें नक्शा बदलना आता है.#VictoryOnPakistan #DeshKiBahas

Recommended