अब भारत के जवान तोपों से दिवाली मनाएंगे : जीडी बख्‍शी

  • 4 years ago
छोटी दीवाली पर LoC पार हिंद का वार और इस्लामाबाद तक मचा हाहाकार, क्‍या 'टेररलैंड' के खिलाफ फाइनल वॉर का वक्त आ गया! इस पर रक्षा विशेषज्ञ रिटायर मेजर जनरल जीडी बख्‍शी ने कहा, 74 सालों से हमलोग दिवाली पर पाकिस्तान को मिठाई खिलाते थे. बिहार चुनाव के दौरान भी हमारे एक कैप्टन और तीन जांबाज शहीद हुए थे, लेकिन आज पाकिस्तान को वो मिला जो बहुत पहले मिल जाना चाहिए था. अब हमारे जवान तोपों से दीपावली मनाएंगे.#पाक_को_माकूल_जवाब #DeshKiBahas

Recommended