हरित वसुंधरा सोसायटी की टीम ने नाले मे फंसे गौवंशी पशु को निकाला बाहर

  • 4 years ago
शाहजहांपुर जिले के अजीजगंज में नाले मे एक गौवंशी पशु फस गया था जिसकी सूचना हारित वसुंधरा सोसायटी के सदस्यों को लगी।सूचना मिलते ही हरित वसुंधरा सोसायटी की टीम मौके पर पहुंची और नगर निगम की टीम के साथ मिलकर जेसीबी की मदद से दो दिन से फसे गौ बंश की बाहर निकाला । जिसके बाद टीम द्वारा उसे नंदी शाला भेज दिया। इस दौरान अभिषेक सक्सेना, अरविंद ओमेन्द्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे।