AIIMS में 5000 नर्सें हड़ताल पर,प्रशासन ने 170 नर्स आउटसोर्स करने का लिया फैसला | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Since Monday afternoon, 5000 nurses have gone on strike at AIIMS, the country's largest hospital. The striking nurses include both women and men. This has severely ruined the health services in the hospital. In the Corona era, the nurses' strike has added to the trouble. Now, the AIIMS administration has taken an important decision in view of the strike. The administration has decided to arrange nurses from outside till the strike continues.

देश के सबसे बड़े अस्पताल दिल्ली स्थित AIIMS में सोमवार दोपहर बाद से 5000 नर्सें हड़ताल पर चली गई हैं. हड़ताली नर्सों में महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं. इससे अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह से चरमरा गई हैं. कोरोना काल में नर्सों के हड़ताल ने परेशानी और बढ़ा दी है.वहीं अब हड़ताल के मद्देजनर AIIMS प्रशासन ने एक अहम फैसला लिया है. प्रशासन ने हड़ताल जारी रहने तक बाहर से नर्सों का इंतजाम करने का फैसला लिया है.

#AIIMSNursesStrike #AIIMS

Recommended