Corona की चपेट में AIIMS के स्वास्थ्यकर्मी,48 घंटों में डॉक्टर्स-नर्स सहित 50 मामले | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Corona virus (Covid-19) cases are increasing rapidly in the capital Delhi. A record 1024 new cases were reported in the last 24 hours, which is the largest ever. At the same time, health workers in the All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) are also constantly under the grip of corona virus. So far 195 health workers have been infected with the virus in AIIMS. These include doctors, nurses, mess workers, lab staff, technicians, sanitation staff and security guards. 50 people have been found positive from Kovid-19 within the last 48 hours.

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड 1024 नए मामले सामने आए, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। वहीं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भी स्वास्थ्यकर्मी लगातार कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं। एम्स में अभी तक 195 स्वास्थ्यकर्मी वायरस से संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें डॉक्टर, नर्स, मेस वर्कर, लैब स्टाफ, तकनीशियन, सैनिटेशन स्टाफ और सिक्योरिटी गार्ड तक शामिल हैं।बीते 48 घंटों के अंदर ही 50 लोग कोविड-19 से पॉजिटिव पाए गए हैं

#Coronavirus #AIIMS
Recommended