किसान ही होगा कांग्रेस का चुनावी चेहरा-तरुण पटेल

  • 3 years ago
हरदोई। कांग्रेस किसान यात्रा के अध्यक्ष तरुण पटेल के नेतृत्व में भ्रमण करते हुए किसान यात्रा सण्डीला पहुंची। जहां पर किसान अध्यक्ष तरुण पटेल अंशु अवस्थी ने प्रेस वार्ता की । पत्रकारों से किसानों के दुख दर्द को बयान किया पत्रकारों के सवाल पर चुनाव 2022 में किस चेहरे से कांग्रेसी लड़ेगी ? उसके जवाब में किसान अध्यक्ष ने बताया कि हम किसान की बातों को लेकर और किसान के बेटे को ही चुनावी चेहरा बनाएंगे।

Recommended