Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 12/13/2020
धरना स्थल से गायब हुए किसान नेता रामबाबू कटैलिया, पुलिस हिरासत में होने की आशंका
#dharna asthal se #kishan neta gayab #police ki hirasat ki aasanka
शनिवार की पूरी रात प्रशासनिक अफसर किसान नेता चौ. रामबाबू सिंह कटैलिया को मनाने में लगे रहे। लेकिन उन्होंने समस्याओं के समाधान न होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही। जिसके बाद किसान नेता चौ. रामबाबू कटैलिया को पुलिस ने हिरासत में लिया। किसान नेता चौ. रामबाबू सिंह कटैलिया ने धरने के 11वें दिन नौहवारी-नरवारी क्षेत्र के 5 दर्जन से ज्यादा गांवों में बाइक रैली निकालकर शासन-प्रशासन को अपनी ताकत का एहसास कराया। दिन छिपते ही स्थानीय शासन-प्रशासन के अधिकारी धरना स्थल पर पहुंच गए। रात तकरीबन 11 बजे तक एसडीएम मांट श्याम अवध चौहान व सीओ धर्मेन्द्र चौहान ने कटैलिया को मनाने की कोशिश की। जिसके बाद रात 11:30 बजे एसपी देहात श्रीशचंद्र सहित तमाम आला अफसर कटैलिया को लेकर गांव पचछरा पहुंचे। जहां विवादास्पद मामले की जांच की। करीब 3 घंटे नाली विवाद व जमीन की पैमाइस चलती रही। पचहरा निवासी राजकुमार जाटव के अनुसार रात 3:30 बजे किसान नेता रामबाबू कटैलिया आला अधिकारियों के साथ गाड़ी में बैठकर गए हैं। लेकिन सुबह कटैलिया धरना स्थल पर नहीं दिखे। सूत्रों की मानें तो किसान नेता रामबाबू सिंह कटैलिया को पुलिस ने हिरासत में लिया है। वहीं बताया जा रहा है कि डीएम सर्वज्ञराम मिश्र व एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने किसान नेता चौ. रामबाबू सिंह कटैलिया को बातचीत करने के लिए मथुरा बुलाया है। उधर किसान नेता चौ. रामबाबू सिंह कटैलिया को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश का माहौल है। रविवार सुबह से ही धरना स्थल पर लोग जुटने लग गए हैं।

Category

🗞
News

Recommended