डिग्री कॉलेज के शिलान्यास कार्यक्रम में मंत्री संजीव बालियान ने कही यह बात #Degree college #Muzafarnagar news #mantri sanjeev baliya ne #Kahi yah baat उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद मुजफ्फरनगर को एक बड़ी सौगात दी है जिसमें उन्होंने मुजफ्फरनगर को पहला राजकीय डिग्री कॉलेज दिया है और यह राजकीय डिग्री कॉलेज केंद्रीय मंत्री व मुजफ्फरनगर से सांसद संजीव बालियान के संसदीय क्षेत्र में बुढाना से भाजपा विधायक उमेश मलिक के विधानसभा क्षेत्र के कस्बा शाहपुर में बनेगा जिसका आज शिलान्यास किया गया शिलान्यास अवसर पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान व उत्तर प्रदेश सरकार में राजस्व एवं बाढ़ नियंत्रण राज्यमंत्री विजय कश्यप के साथ-साथ बुढाना विधायक उमेश मलिक का खतौली से विधायक विक्रम सैनी सहित भाजपा केकई पदाधिकारी व हजारों क्षेत्र के लोग मौजूद रहे जिसमें सभी जनप्रतिनिधियों ने विधि विधान के साथ भूमि पूजन किया और उसके बाद डिग्री कॉलेज का शिलान्यास किया इसके बाद भीड़ को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने जनपद मुजफ्फरनगर में खुद के द्वारा कराए गए विकास कार्य गिनाए जिसमें रेलवे के दोहरीकरण में विद्युतीकरण से लेकर 2- 2 राष्ट्रीय राजमार्ग व स्टेट हाईवे बनवाने की याद दिलाई और फिर जनपद में 8 करोड की लागत से बनने वाले पहला राजकीय डिग्री कॉलेज को लेकर खुशी जताई उन्होंने बताया कि राजकीय डिग्री कॉलेज के लिए जमीन पास में ही राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के प्रबंधक कमेटी द्वारा उपलब्ध कराई गई।