मितौली खीरी में सडके बन रही तालाब

  • 3 years ago
मितौली खीरी: विकास खंड मितौली ग्राम पंचायत कानाखेड़ा में कभी नही आता सफाई कर्मचारी। कई बार न्यूज़ निकलने पर भी नही की जा रही। कोई कार्यवाही अधिकारी लोग ग्राम पंचायत कानाखेड़ा की तरफ नही देते और इस पांच वर्ष में नही बनी कोई नालिया। जबकि नालियों के निर्माण आया काफी पैसा खर्च करती है सरकार। मगर कानाखेड़ा में स्थित यह है कि रोड पर भर जाता है पानी, नालियों की नही होती नियमित सफाई और जहाँ भरता है पानी वहां पर रोड भी टूटने लगी है। यहां पूरे ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार पूरी तरह से व्याप्त है जो की विकास का रोड़ा बना हुआ है। 

Recommended