खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन की तरफ से फूड टेस्टिंग वैन 21 नमूने लिए

  • 3 years ago
सीतापुर- खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की तरफ से जिले में फूड टेस्टिंग वैन पहुंची। वैन ने शहर में तीन जगहों पर 21 नमूनों की तत्काल मौके पर जांच की। जिसमें सभी नमूने मानक के अनुसार मिले। प्रभारी मुख्य खाद्य सुरक्षाधिकारी अजय वर्मा ने बताया कि फूड टेस्टिंग वैन जिले में बुधवार को आई थी। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में हरी झंडी दिखाकर वैन को रवाना किया। इस दौरान वैन पुलिस लाइन, ग्रीकगंज चौराहा व कैप्टन मनोज पांडेय चौक पर खड़ी रही। इस दौरान 21 नमूनों की क्वालिटी परखी गई। जिसमें नमकीन के चार, बेसन के दो, बर्फी के छह, मिर्च पाउडर के दो, वेब कवाब, बेसन लड्डू, छेना, पनीर व खोया का एक-एक नमूना जांचा गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरएन वर्मा ने बताया सभी नमूने मानक के अनुसार मिले है। दो जनवरी को फिर से जनपद में वैन आएगी। इस दौरान वैन के पास कोई भी अपने खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता चेक कर सकता है।

Recommended