South Africa team to tour Pakistan after a gap of 14 Years, Confirms CSA Board|वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
The Pakistan Cricket Board (PCB) confirmed on Wednesday that the South Africa team will tour Pakistan in January after 14 years to play three T20Is and two Test matches. Last time the South African team toured Pakistan was in 2007 when the Proteas won the Karachi Test by 160 runs to clinch the series 1-0. The subsequent series in 2010 and 2013 were played in the United Arab Emirates. As per the PCB, South Africa will arrive in Karachi on January 16 of next year and will play the first Test at the National Stadium in Karachi from January 26-30.

पाकिस्तान में क्रिकेट फिर से लौट आया है. अब दूसरी टीमें पाकिस्तान का दौरा करने वाली है. एलान किया गया है कि साउथ अफ्रीका की टीम पाकिस्तान दौरे पर जाने वाली है. जहाँ टीम को टेस्ट और टी20 सीरिज पाकिस्तान से खेलनी है. साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने इस बात पर मुहर लगा दिया कि उनकी टीम 14 साल में पहली बार पाकिस्तान के दौरे पर जाने के लिए तैयार है. यानि कि अगले साल साउथ अफ्रीका की टीम पाकिस्तान के दौरे पर 2 टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने जाएगी. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के टेस्ट चैंपियनशिप के तहत दोनों टेस्ट मैच खेले जाएंगे.

#SouthAfrica #GraemeSmith #Pakistan

Recommended