बैंक की रकम जमा नहीं करने पर डीएम के आदेश पर मकान सील

  • 3 years ago
शामली कें कांधला में क्षेत्र के गांव गंगेरू निवासी पिता पुत्र ने बैंक से लाखों रूपये का कर्ज लिया था। बैंक के नोटिस देने के बाद भी पिता पुत्र बैंक से लिया गया कर्ज नहीं लौटा रहे थे। जिलाधिकारी के आदेश पर बैंक अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ दोनों कर्जदारों का मकान खाली कराकर सील कर दिया है। थाना क्षेत्र के गांव गंगेरू निवासी मोहम्मद अहसान सैफी पुत्र इनाम व मोहम्मद इनाम पुत्र मम्मद ने कस्बे के यूको बैंक से वर्ष 2016 में कस्बे के राजकीय अस्पताल के निकट अपने मकान और प्लाट पर 19 लाख रूपये का ऋण लिया गया था। कुछ दिन बाद इनाम ने खाली प्लाट पर भी मकान बना लिया था। पिता पुत्र काफी दिनों से बैंक से लिया गया ऋण जमा नहीं कर रहे थे। बैंक के द्वारा पिता पुत्र को बैंक से लिया गया कर्ज जमा करने के लिए बार-बार नोटिस दिया गया, लेकिन पिता पुत्र बैंक से लिया गया कर्ज जमा नहीं कर रहे थे। बुधवार को जिलाधिकारी जसजीत कौर के आदेश पर बैंक अधिकारी पुलिस बल के साथ कस्बे के अस्पताल के निकट पिता पुत्र के मकान पर पहुंचे। पुलिस और बैंक अधिकारियों ने मकान को खाली कराकर मकान को सील कर दिया है।

Recommended