कैराना: डीएम एसपी ने हॉटस्पॉट सील किए एरियो का किया निरीक्षण
  • 4 years ago
कैराना नगर में अलग-अलग एरियो को हॉटस्पॉट बनाकर सील कर दिया था। वहीं देर रात डीएम एसपी ने हॉटस्पॉट इलाकों का निरीक्षण किया। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कैराना नगर के मोहल्ला शेखबद्दा की मस्जिद में 7 दिन पूर्व बागपत से आए 3 जमातियो की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई थी। जिसके बाद डीएम जसजीत कौर एसपी विनीत जायसवाल के निर्देश पर मोहल्ला शेखबद्दा, कायस्थवाडा, जामा मस्जिद, आलकला व इस्लामनगर देहात सहित चारों इलाकों को हॉटस्पॉट बनाकर सील कर दिया था। सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग कर दी गई थी। वहीं बैरिकेडिंग के बाहर पुलिसकर्मी भी तैनात कर दिए गए हैं। सोमवार की रात करीब 8 बजे डीएम एसपी हॉटस्पॉट इलाकों का गाड़ियां से निरीक्षण करने पहुंचे। जहां पर एसपी विनीत जयसवाल ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को हॉटस्पॉट इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा किसी को भी अंदर से बाहर न आने की चेतावनी दी। डीएम ने पुलिस प्रशासन को हॉटस्पॉट इलाकों सहित क्षेत्र में लाॅक डाउन का पूर्णतः पालन कराने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं डीएम एसपी ने सभी से लॉक डाउन का पालन करने व घरों में रहने की अपील की है।
Recommended