सुपौलः बंद कमरे में महिला के साथ दारोगा को गांव वालों ने पकड़ा फिर जमकर की पिटाई

  • 4 years ago
सुपौल। बिहार के सुपौल जिले के भीमपुर थाना में तैनात दारोगा संजय शुक्ला को उनकी आशिकी महंगी पड़ गई। दरअसल छातापुर प्रखंड स्थित जीवछपुर पंचायत अंतर्गत समा चकेवा पर्व को लेकर जागरण का कार्यक्रम था। उक्त कार्यक्रम के स्टेज पर एएसआई शुक्ला भी मौजूद थे। इसी बीच दारोगा बगल में एक महिला के घर में दाखिल हो गए और अपनी रासलीला शुरू कर दी। ऐन वक्त पर ग्रामीणों ने आपत्तिजनक हालत में दारोगा को महिला के साथ दबोच लिया। फिर क्या था ग्रामीणों ने पहले दारोगा की जमकर पिटाई की।