विभिन्न ऑनलाइन वेबसीरीज की अश्लीलता के विरुद्ध ज्ञापन सौपा गया

  • 3 years ago
कानपुर: राष्ट्रीय बजरंगदल द्वारा नेटफ्लिक्स, अमेज़ॉन प्राइम, एम- एक्स प्लेयर में चलने वाले विभिन्न ऑनलाइन वेबसीरीज की अश्लीलता के विरुद्ध ज्ञापन प्रान्त अध्यक्ष अतुल द्विवेदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय बजरंगदल के कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया। ए सी एम 7 द्वारा बड़ा चौराहा भारतमाता मन्दिर पर ज्ञापन लिया गया। अहिप के प्रान्त अध्यक्ष अतुल द्विवेदी ने कहा कि यह वेबसीरीज युवाओं को अपराध करने के लिए प्रेरित कर रही हैं। ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले बच्चे भी इन वयस्क वेबसीरीज को देखकर कम उम्र में ही यौन संबंधों को बनाने के लिए लालायित होने लगे हैं। यह वेबसीरीज भारतीय संस्कृति को नष्ट करने के प्रयास में संलिप्त हैं।राष्ट्रीय महिला परिषद की प्रान्त अध्यक्ष सुनीलनिधि अवस्थी ने कहा कि बॉलीवुड कम था जो इन अश्लील वेबसीरीज से नग्नता व अश्लीलता फैलाई जा रही है।लवजेहाद धर्मांतरण को बढ़ाने में इनकी मुख भूमिका है सरकार को तत्काल इन पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए।

Recommended