इंदौर: सोयाबीन की खराब फसल के मुआवजे के लिए कांग्रेसियों ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
  • 4 years ago
इंदौर जिले में अतिवर्षा से ख़राब हुई सोयाबीन की फसल के मामले में कांग्रेस मुखर हो गई है। कांग्रेस ने फसल नुकसानी पर चालीस हजार प्रति हेक्टेयर मुआवजा राशि की मांग की है। इंदौर शहर कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने किसानो को मुआवजा, स्कूल फ़ीस माफ़ करने और नीट की परीक्षा आगे बढ़ाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। दरअसल उपचुनाव के पहले कांग्रेस के हाथ किसानो का मुद्दा लगा है, इस मुद्दे को भुनाने के लिए कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आज शहर कांग्रेस के बैनर तले पूर्व मंत्री व विधायक जीतू पटवारी, विधायक विशाल पटेल, प्रेमचंद गुड्डू और शहर कांग्रेस के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के साथ कांग्रेस कमेटी के कई पदाधिकारी कलेक्टर से मुलाक़ात करने पहुंचे। एक घंटे से अधिक चली इस मुलाकात के बाद कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कलेक्टर मनीष सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन के जरिए कांग्रेस ने अतिवर्षा से खराब हुई फसल का चालीस हजार प्रति हेक्टेयर मुआवजा देने की मांग की है। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का कहना है कि यदि सीएम शिवराज किसानों के नुकसान की भरपाई नहीं करवाएंगे तो कांग्रेस सडक पर उतरकर विरोध जाहिर करेगी।
Recommended