फसल तुलाई के s.m.s. में देरी के कारण गेहूं हो रहे खराब
  • 4 years ago
घटिया उज्जैन।  लॉक डाउन के कारण मंडियां बंद, गेहूं उपार्जन केंद्र में फसल तुलाई के s.m.s. में देरी के कारण गेहूं हो रहे खराब।  किसानों पर पड़ रही दोहरी मार।  घटीया देश में फैली कोरोना वायरस की  माहामारी के कारण मंडियां  बंद है, वंही गेहूं उपार्जन केंद्र पर एस एम एस द्वारा तुलाई में देरी के कारण क्षेत्र के किसानों पर पढ़ रही है इस समय दोहरी मार।  गेहूं में पड रहे गेहूं खाने वाले धनोरी और अन्य कीट, जिसको लेकर किसान काफी परेशान हैं। कुछ किसान अपनी फसल को बचाने के लिए धूप में डालकर सूखा रहे हे तो कूछ डबल मशीन द्वारा साफ कर रहे है जिस से गेंहू मे पडे कीटों  को मार जा सके। किसानों का कहना है कि मन्डीया बंद है और उपजन केंद्र से गेहूं बेचने के लिए अभी तक मैसेज नहीं मिल रहे इसके कारण घर में पड़ा हुआ गेहूं खराब हो रहा है व जीन किसानों के मैसेज भी आ जाते हैं तो उपार्जन केंद्र से गेहूं में किट होने के कारण ट्राली वापस कर दी जाती इसके कारण वापस गांव लाकर इन्हें साफ कर ना पड़ रहा है। 
Recommended