Farmers Protest : लंबी लड़ाई के मूड में किसान,महीने भर का राशन रखा साथ में | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago

Farmers from all over the country are coming to Delhi to protest against the agricultural laws recently passed by the central government. Farmers' organizations of Uttar Pradesh, Haryana and Punjab want to stage a demonstration through the 'Delhi Chalo March'. The police administration has made full preparations to stop the farmers on the Delhi border. However, the intention of the farmers is to perform for a month this time. For this, he has taken with him inverter, gas, stove, ration-water and bedding.

केंद्र सरकार की तरफ से हाल ही में पास किए गए कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर के किसान विरोध प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के किसान संगठन 'दिल्ली चलो मार्च' के जरिये धरना- प्रदर्शन करना चाहते हैं. किसानों को दिल्ली बॉर्डर पर रोकने के लिये पुलिस प्रशासन पूरी तैयारी कर ली है. हालांकि, किसानों की मंशा इस बार महीनेभर तक प्रदर्शन करने की है. इसके लिए वो अपने साथ इंवर्टर, गैस, स्टोव समेत राशन-पानी और बिस्तर लेकर निकले हैं.


#FarmersProtest #SinghuBorder
Recommended