Farmers March: Delhi कूच कर रहे किसान, पुलिस ने लिया वाटर कैनन का सहारा | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Thousands of farmers from Haryana’s Ambala district began a protest march towards Delhi on Wednesday against the Centre’s new agriculture laws, The Hindu reported. The farmers were undeterred even as the Haryana Police set up road barricades and diversions on the highways to prevent them from reaching the national Capital as part of their “Delhi Chalo’’ march.

केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के दिल्ली मार्च से पहले पंजाब के साथ लगने वाली हरियाणा की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अंबाला में किसान आंदोलन के मद्देनजर कानून-व्यवस्था संभालने के लिए चंडीगढ़-दिल्ली हाईवे और शंभू बॉर्डर पर भारी संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिए गए हैं। क़ानूनों के विरोध में किसानों का दिल्ली की तरफ कूच करना शुरु हो गया है। पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से किसान 26 और 27 नवंबर को 'दिल्ली चलो' के आह्वान के साथ राजधानी में प्रदर्शन की तैयारी में हैं, लेकिन प्रशासन ने किसानों को दिल्ली के बाहर ही रोकने की तैयारी की है।

#FarmersMarch #AgriculturalLaws #OneindiaHindi

Recommended