Vaikuntha Chaturdashi 2020: व्रत करने से स्वर्ग के द्वार खुलने की मान्यता, जानिए तिथि और मुहूर्त

  • 3 years ago
Vaikuntha Chaturdashi 2020 Date & Time:कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को बैकुंठ चतुर्दशी (Vaikuntha Chaturdashi) मनाई जाती है. इस बार बैकुंठ चतुर्दशी (Vaikuntha Chaturdashi) 28 नवंबर यानी शनिवार को मनाई जाएगी. मान्यताओं के अनुसार, इस दिन जो भी जातक भगवान विष्णु (Lord Vishnu) का व्रत रखकर पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करते है, उन्हें बैकुंठ धाम की प्राप्ति होती है.हिंदू धर्म में स्वर्ग को बैकुंठ भी कहा जाता है. ऐसा मानते हैं कि अच्छे कर्मों और रीति-रिवाजों का मान रखने से स्वर्ग की प्राप्ति होती है. पूजा की सही विधि और मुहूर्त के बारे में बता रहे हैं महागुरू गौरव मित्तल

Recommended