भरथना में गौ माता की मौत का जिम्मेदार कौन, प्रशासन मौन

  • 3 years ago
इटावा जनपद के भरथना में प्रशासन द्वारा बनाई गई गौशालाओं में आए गोवंश की मौत हो रही है लेकिन इसका कारण अभी तक पता नहीं लग पाया। यही सवाल उठता है भरथना के प्रशासन के ऊपर कि जहां पर गाय को हिंदुस्तान में एक गौ माता का दर्जा दिया गया है और उसी गोमाता को मां मानने वाले लोग मृतक गोमाता के शव को रस्सियों से खींचते हुए नजर आ रहे हैं। यह सवाल उठता है भरथना प्रशासन के ऊपर कि आखिर गौमाता के शव को किस तरीके से गौशाला में घसीटा जा रहा है। लेकिन प्रशासन के इस पर कार्रवाई करेगा यह सवाल उठता है भरथना के प्रशासन के ऊपर या भरथना की प्रशासन की मिलीभगत के कारण कर्मचारी घसीट रहे हैं गौ माता के शव को। 

Recommended