Coronavirus India Update: Delhi में कम ICU बेड, Arvind Kejriwal ने कही ये बात | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Delhi CM Arvind Kejriwal says that the corona patients in Delhi have been increasing continuously for several days. The conditions of the Corona beds are fine. There are empty beds, if some leave a private hospital. But there is a shortage of ICU beds. ICU beds have fallen short. But it is best that the shortage of beds will be met. Arvind Kejriwal said this to the media while visiting GTB Hospital.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली में कोरोना के मरीज़ कई दिनों से लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना के बेड्स के हालात ठीक हैं. खाली बेड्स हैं, अगर कुछ एक निजी अस्पतालों को छोड़ दें तो. लेकिन ICU बेड्स की कमी हो गई है. ICU बेड कम पड़ गए हैं. लेकिन पूरी कोशिश है कि बेड्स की कमी को पूरा कर लिया जाएगा. अरविंद केजरीवाल ने ये बात जीटीबी अस्पताल का दौरा करते हुए मीडिया से कही.

#ArvindKejriwal #DelhiCorona #oneindiahindi
Recommended