Delhi Corona : Arvind Kejriwal बोले- 10 May तक Delhi में तैयार होंगे 1200 ICU बेड्स | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal and Health Minister Satyendar Jain visited the Special Covid Care Center on Tuesday amid the growing case of Corona virus. This Kovid Care Center is being built near Guru Tegh Bahadur Hospital. Arvind Kejriwal said that by May 10, 1200 ICU beds will be arranged in Delhi. The Delhi CM said that the panic mode that was in the hospitals is starting to end.

कोरोना वायरस के बढ़ते मामले के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को स्पेशल कोविड केयर सेंटर का दौरा किया. ये कोविड केयर सेंटर गुरु तेग बहादुर अस्पताल के पास बन रहा है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 10 मई तक दिल्ली में 1200 ICU बेड्स की व्यवस्था हो जाएगी. दिल्ली सीएम ने कहा कि अस्पतालों में जो पैनिक मोड था वो खत्म होने लगा है.

#ArvindKejriwal #DelhiCorona #oneindiahindi

Recommended