Lakshmi Vilas Bank crisis:बैंक के प्रशासक ने ग्राहकों को किया आश्‍वस्‍त, कही ये बात | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
A shotgun wedding of an odd pair in the middle of a pandemic, with the RBI governor recently recovered from Covid -- acting as the head-priest; and two overbearing Asian sovereigns blessing a deal after quiet backroom talks, mark the coerced matrimony between the Indian arm of the Singapore lender DBS and Lakshmi Vilas Bank NSE -19.94 % (LVB), a sleepy, 100-year old shop in the south of Vindhyas.

लक्ष्मी विलास बैंक के एडमिनिस्ट्रेटर टीएन मनोहरन ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सभी ग्राहकों के पैसे सुरक्षित है. शेयरधारकों के हितों की रक्षा के लिए कदम उठाएंगे. साथ ही, उन्होने बैंक के कर्मचारियों को लेकर कहा कि किसी भी कर्मचारी के वेतन में कटौती नहीं होगी. सभी मौजूदा वेतन पर काम करते रहेंगे. आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने निजी क्षेत्र के संकटग्रस्‍त लक्ष्‍मी विलास बैंक को मोरेटोरियम में डालकर कई तरह की पाबंदियां लगा दी हैं.

#LakshmiVilasBank #RBI #DBS #OneindiaHindi
Recommended