Ladakh को China का हिस्‍सा बताने पर Twitter ने संसदीय समिति से मांगी लिखित माफी | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Social media platform Twitter has admitted the mistake of showing Ladakh as part of China. Meenakshi Lekhi, Chairperson of the Parliamentary Committee on Data Security Bill, has given this information on Wednesday. A few days ago, Twitter India had declared Ladakh as part of the People's Republic of China. On 28 October, the reply received by the tweeter on this matter was stated by the parliamentary committee as insufficient.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने लद्दाख को चीन का हिस्सा दिखाए जाने की गलती स्वीकार कर ली है. डेटा सुरक्षा बिल पर संसदीय समिति की चेयरपर्सन मीनाक्षी लेखी ने इस बात की जानकारी बुधवार को दी है. कुछ दिनों पहले ट्विटर इंडिया ने लद्दाख को पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना का हिस्सा बता दिया था. बीती 28 अक्टूबर को इस मामले ट्वीटर की तरफ से मिले जवाब को संसदीय समिति ने नाकाफी बताया था.

#Twitter #TwitterApologize #oneindiahindi
Recommended