India-China Ladakh LAC Tension : अब बौखलाया चीन, Foreign Ministry ने कही ये बात | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The night of 29-30 August, Chinese troops tried to enter the Indian border once again. This time, Indian troops were killed by Chinese troops trying to infiltrate the southern shore of Pangong Lake. China has become stung by this thing. Chinese Foreign Ministry spokesman Hua Chunying has said that in the history of New China, he never occupied an inch in the territory of another country.


29-30 अगस्‍त की रात एक बार फिर चीन के सैनिकों ने भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश की. इस बार पैंगॉन्ग झील के दक्षिणी किनारे पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे चीनी सैनिकों को भारतीय सेना ने मार भगाया. इस बात से चीन तिलमिला गया है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा है कि नए चीन के इतिहास में उसने कभी भी दूसरे देश के क्षेत्र में एक इंच भी कब्जा नहीं किया.

#IndiaChinaTension #LadakhLAC #oneindiahindi
Recommended