England will travel to Pakistan for a T20I, first time since 2005 | Oneindia Sports

  • 4 years ago
England’s cricket team will play two Twenty20 Internationals in Karachi next October during its first tour to Pakistan since 2005. England and Wales Cricket Board on Wednesday said its squad will arrive in the southern port city of Pakistan on October 12. After playing back-to-back Twenty20s on Oct. 14 and 15, both teams will fly to India on October 16 for the T20 World Cup.

16 साल के बाद पहली बार इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के दौर पर जाने वाली है. साल 2021 अक्टूबर में इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के दौर पर जाएगी और 2 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी. ये दो मैच कराची में खेले जाएगें. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टी-20 मैच 14 अक्टूबर को और दूसरा टी-20 मैच 15 अक्टूबर को कराची में खेला जाएगा। बता दें कि साल 2005 के बाद पहली बार इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान का दौरा करने वाली है. इंग्लैंड की टीम अगले साल 12 अक्टूबर को पाकिस्तान पहुंचेगी और 2 टी-20 मैच खेलने के बाद भारत टी-20 वर्ल्ड कप खेलने रवाना होगी।

#EnglandvsPakistan #T20ITour #PakistanTour