England vs Pakistan, 3rd T20I: Mohammad Hafeez creates record with 86 run vs England|oneindia Sports
  • 4 years ago
Mohammad Hafeez scored a scintillating unbeaten 86 as Pakistan held their nerve to defeat England by five runs in the third and final T20 International at Old Trafford on Tuesday to tie the series 1-1. Hafeez smashed six sixes in his 52-ball 86, his joint highest in T20 Internationals and the most by a Pakistan batsman against England in the shortest format. The home bowlers again battled with their lengths and a number of full tosses were crashed to the boundary.

इंग्लैंड के खिलाफ मोहम्मद हफीज ने इतिहास रच दिया. सिर्फ मोहम्मद हफीज प्लेयर ऑफ द सीरीज बने. बल्कि उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी कायम किया. आपको बता दें, मैनचेस्टर में खेले गये मुकाबले में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम ने मोहम्मद हफीज और हैदर अली के अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट पर 190 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 185 रन ही बना पाई और पाकिस्तान को 5 रन से जीत मिली. पाकिस्तान ने जीत के साथ टी20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ भी करवाया. साथ ही जीत के साथ पाकिस्तान की टीम ने इंग्लैंड दौरे को खत्म किया.

#MohammadHafeez #ENGvsPAK #Manchester
Recommended