Quick Reaction Surface to Air Missile का सफल परीक्षण, Target को यूं किया ध्वस्त | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
India on Tuesday successfully test fired the Quick Reaction Surface to Air Missile air defence system. The Missile system secured a direct hit on its target during the trial. The missile destroyed an unmanned target aircraft at medium range.

भारत ने ओडिशा के बालासोर में जमीन से हवा में मार करने वाली क्विक रिएक्शन मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। परीक्षण के दौरान मिसाइल ने सीधे अपने टारगेट को मार गिराया। इस मिसाइल के ट्रायल में मिसाइल को अपने टारगेट पर सटीक निशाना लगाना था, जिसे इस मिसाइल के परीक्षण को सफलता पूर्वक कर दिखाया. आपको बता दें कि 14 नवंबर को भारत ने ड्रोन जैसे पायलट रहित यानों को मार गिराने वाली मिसाइल क्विक रिएक्शन सर्फेस टू एयर मिसाइल का सफल परीक्षण किया था. यह परीक्षण ओडिशा के बालासोर से किया गया था.

#QuickReactionSurfaceAirMissile #DRDO #OneindiaHindi

Recommended