पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल परीक्षण | India Successfully Conducts Twin Trial Of Prithvi-II Missile
  • 5 years ago
भारत ने परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम स्वदेशी तकनीक से निर्मित पृथ्वी-दो मिसाइलों का सोमवार को एक के बाद एक त्वरित गति से दो बार सफल प्रक्षेपण किया। सेना ने यह परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर स्थित परीक्षण रेंज से किया। एकीकृत प्रक्षेपण रेंज के तृतीय परिसर के एक मोबाइल लांचर से सुबह करीब नौ बजकर 35 मिनट पर सतह से सतह पर मार करने वाली दो मिसाइलों का एक के बाद एक त्वरित गति से सफल परीक्षण किया गया।

पृथ्वी-2 मिसाइल की मारक क्षमता 350 किलोमीटर है और यह 500 किलोग्राम से 1000 किलोग्राम तक वजनी आयुध ले जाने में सक्षम है। इसमें दो तरल प्रणोदक इंजन लगे हैं। इसकी लंबाई 8.56 मीटर, चौड़ाई 1.1 मीटर और वजन 4,600 किलोग्राम है। यह मिसाइल महज 483 सेकंड तक और 43.5 किमी की ऊंचाई तक उड़ान बड़ी ही आसानी से भर सकती है।
Recommended