Sunil Gavaskar breaks silence on Player's injury in IPL Tournament| Oneindia Sports
  • 3 years ago
Injury is the part of life of any cricketer or player. No one cant deny about Injury. But some of the players who hide their injury just to play in big cash league, like Indian premier league. After playing two or three matches, they got serious injury and remained out of the IPL Tournament. Sunil Gavaskar, legend of Indian Cricket, also known for his Bold statement on Cricket. Sunil Gavaskar wrote in Dainik Jagran coloumn that players generally hide their injury just to make money in IPL.

सुनील गावस्कर बेबाक है. अपनी राय रखने में और सच बोलने में कभी भी पीछे नहीं हटते हैं. चाहे कोई कितना भी बड़ा खिलाड़ी क्यों न हो? इस वजह से सुनील गावस्कर कई बार विवादों में भी रहे हैं. पर गावस्कर तो गावस्कर ही हैं. बहरहाल, टीम इंडिया के इस दिग्गज ने चोटिल खिलाड़ियों को जमकर लताड़ा है. गावस्कर ने कहा है कि कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो एकाध मैच खेलकर चोट का बहाना देते हुए टूर्नामेंट से बाहर चले जाते हैं. पूरा खेलते भी नहीं है. पर फ्रेंचाइजी से पूरा पैसा उनको जरुर मिल जाता है. गावस्कर का मानना है कि कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो चोट को छिपाकर आईपीएल खेलने आते हैं. और एक दो मैच खेलकर भी टूर्नामेंट से बाहर हो जाते हैं. इस वजह से फ्रेंचाइजी को ही नुक्सान उठाना पड़ता है.



#IPL2020 #SunilGavaskar #MitchellMarsh
Recommended