रानी जयंती पर किला एवं राष्ट्रीय स्मारक भी हो विद्युत छटा से हो प्रकाशमान
  • 3 years ago
झांसी- उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल आज कलेक्ट्रेट में जिला अधिकारी को एक ज्ञापन प्रेषित किया। जिसमें जिलाधिकारी से मांग की गई कि 19 नवंबर झांसी रानी की जयंती झांसी के साथ-साथ, पूरे बुंदेलखंड, प्रदेश एवं देश विदेश में मनाई जाने लगी है। दीपांजलि के माध्यम से झांसी में प्रत्येक चौराहे दुकान है। बिल्डिंग के और लोग अपने घर में दीपक जलाकर झांसी रानी को श्रद्धांजलि देते हुए नमन करते हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि जिनके नाम से पूरे विश्व में झांसी रानी जानी जाती है। उनका किला 19 नवंबर को अंधकार में डूबा रहता है जबकि 15 अगस्त 26 जनवरी पर जिला प्रशासन द्वारा किले को विद्युत छटा से सजाया जाता है। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी से मांग की कि 19 नवंबर को झांसी दुर्ग पर विद्युत क्षेत्र से प्रकाशित किया जाए एवं देश भक्ति के गीत का प्रसारण किया जाए, साथी रानी महल और राष्ट्रीय स्मारकों को विद्युत छटा से प्रकाशित किया जाए।
Recommended