परम्परागत 'छोड़ फाड़' कार्यक्रम का आयोजन हुआ, सैकड़ों लोग पहुंचे देखने
  • 3 years ago
सुवासरा के रुणीजा मे गोवर्धन पूजा के दिन छोड़ फाड़ कार्यक्रम हुआ इस कार्यक्रम का विशेष महत्व होता है| यहां पर बड़ी उत्सुकता के साथ यह कार्यक्रम मनाया जाता है रुणीजा मे प्रतिवर्ष आयोजित होता है। 'छोड़ फाड़' कार्यक्रम मे के बड़ी संख्या में ग्रामीण जन देखने पहुंचते हैं| 'छोड़ फाड़' कार्यक्रम मे भाग लेते हैं। गाय के सामने राक्षस रूपी छोड़ को आगे कर गाय को छोड़ फाड़ने के लिए प्रेरित किया। ऐसी मान्यता है कि गाय अगर छोड़ फाड़ देती है तो वर्षा अच्छा निकलता है व अच्छी वर्षा होती है किसानों की फसलें भी अच्छी होती हैं| 
Recommended