दीपावली पर दिव्यांगों ने लगाया दीपों का मेला

  • 4 years ago
दीपावली पर दिव्यांगों ने लगाया दीपों का मेला
#deepwali #divyang #deepo ka mela
गाजीपुर। दिवाली का पर्व रौशनी का पर्व है और यह रौशनी बिखेरने का काम दीया में जलाये गये दीप करते हैं।दिवाली के दिये तो लोगों ने बहुत से देखे होंगे लेकिन गाजीपुर के दिये इसलिए खास हैं कि ये दिये दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाए गये हैं। ऐसे दिव्यांग बच्चे जो शारीरिक और मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं उनके द्वारा बनाये गये दिये को विकास भवन में एक स्टाल लगाकर बिक्री के लिये रखा गया।प्रति दिये की कीमत ₹8 रखी गयी । और सभी दिए स्टाल लगते हैं बिक गए क्योंकि इन दिव्यांगों को प्रोत्साहित करने के लिए एक ही व्यक्ति के द्वारा सभी दियो का खरीदारी कर लिया गया का।

Recommended