महाकाल मंदिर में धनतेरस पर्व मनाया गया
  • 3 years ago
उज्जैन: महाकाल मंदिर में धनतेरस पर्व के अवसर पर पुरोहित समिति द्वारा नंदीगृह में शिव परिवार का विशेष पूजन अर्चन किया गया| साथ ही जनकल्याण व कोरोना से मुक्ति की कामना की गई। वीओ महाकालेश्वर मंदिर में कुल 22 पुरोहित हैं और इनके प्रतिनिधि मिलाकर संख्या 150 के लगभग है। पुरोहित समिति द्वारा प्रतिवर्ष धनतेरस के अवसर पर नंदीगृह में विशेष पूजन अर्चन किया जाता है, जिसमें यजमान के रूप में पुलिस प्रशासन के अधिकारी व नेता शामिल होते हैं| लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से इस वर्ष पूजन कार्यक्रम का स्वरूप छोटा किया गया। समिति के सचिव पं. लोकेन्द्र व्यास ने बताया कि धनतेरस पर भगवान शिव, माता पार्वती, शिव परिवार की विशेष पूजन प्रतिवर्ष किया जाता है| लेकिन इस वर्ष कोरोना नियमों के चलते पुरोहितों व प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पूजन विधि सम्पन्न की गई है। समिति अयध्क्ष अशोक शर्मा ने बताया कि जनकल्याण व कोरोना से मुक्ति की कामना की गई।
Recommended