Dhanteras 2020 : धनतेरस के दिन भोग में जरूर चढ़ाएं ये चीज । Dhanteras Ka Bhog । Boldsky

  • 3 years ago
On the day of Dhanteras, first worship Lord Ganesha, then worship Goddess Lakshmi and Kubera, a handful of grains are placed in the middle of a piece of new cloth before starting the worship. The cloth should be laid on any outpost or floor. Fill the urn with water, mix Ganga water in it. Along with this, keep betel nuts, flowers, a coin and some rice grains and grains on it. Some people also keep mango leaves in the urn. Flowers, fruits, rice, roli-sandalwood, incense-lamps should be used in the puja. On this day, white sweets are used as naivedya to offer enjoyment in worship. It is believed that worshiping Goddess Lakshmi and Kubera leads to prosperity and prosperity in the house.

धनतेरस के दिन सबसे पहले विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा करें, उसके बाद देवी लक्ष्मी और कुबेर की पूजा करें, पूजा शुरू करने से पहले नए कपड़े के टुकड़े के बीच में मुट्ठी भर अनाज रखा जाता है. कपड़े को किसी चौकी या पाटे पर बिछाना चाहिए. कलश पानी से भरें, उसमें गंगाजल मिला लें. इसके साथ ही सुपारी, फूल, एक सिक्का और कुछ चावल के दाने और अनाज भी इस पर रखें. कुछ लोग कलश में आम के पत्ते भी रखते हैं. पूजा में फूल, फल, चावल, रोली-चंदन, धूप-दीप का उपयोग करना चाहिए. इस दिन पूजा में भोग लगाने के लिये नैवेद्य के रूप में सफेद मिठाई का प्रयोग किया जाता है. माना जाता है कि माता लक्ष्मी और कुबेर की पूजा करने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है.

#Dhanteras2020 #DhanterasBhog

Recommended