धनतेरस दीवाली भाई दूज की सही तिथि पूजा मुहूर्त | Dhanteras Diwali Bhai dooj Muhurat | Boldsky
  • 3 years ago
The festival of Diwali is extremely special in Hinduism. It is one of the major festivals of Hindu religions. This year Deepawali is falling on 14 November. According to religious beliefs, on the day of Diwali, Sri Rama returned to Ayodhya after killing Lankapati Ravana. Diwali is celebrated in this happiness only. On his return, the lamps were lit by Ayodhya and he was given a grand welcome. Goddess Lakshmi and Kubera are worshiped on this day. Let's know about the important dates of Diwali week, time of worship, auspicious time and the week of Diwali.

दिवाली का त्यौहार हिंदू धर्म में बेहद खास है। यह हिंदू धर्मों के प्रमुख त्यौहारों में से एक है। इस वर्ष दीपावली 14 नवंबर को पड़ रही है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, दिवाली के दिन ही श्री राम ने लंकापति रावण का वध कर अयोध्या वापस आए थे। इस खुशी में ही दिवाली मनाई जाती है। उनकी वापसी पर अयोध्या ने दीप प्रज्ज्वलित किए गए थे और उनका शानदार स्वागत किया गया था। इस दिन देवी लक्ष्मी और कुबेर पूजा की जाती है। आइए जानते हैं दिवाली सप्ताह की महत्वपूर्ण तिथियां, पूजा का समय, शुभ मुहूर्त और दिवाली सप्ताह के बारे में।

#Dhanteras2020KabHai #Diwali2020KabHai #BhaidoojKabHai
Recommended