आगर में आई स्वास्थ्यवर्धक फल सिंघाड़ों की बहार, दीपावली पूजन में भी रहता है खास महत्व
  • 3 years ago
आगर मालवा में इन दिनों हर तरफ मौसमी फल सिंघाड़ों की दुकाने सजी हुई है| हम आपको बतादें की ठंड के सीजन में बाजार में बिकने वाला मालवा क्षेत्र का सिंघाड़ा देश भर में प्रसिद्ध है| यह एक जलीय फल है जिसकी खेती क्षेत्र के तालाबों में होती है और बड़ी मेहनत के बाद मांझी समाज के लोग इसे खाने लायक बनाकर बाजार में बेचने के लिए लाते हैं| केल्शियम से सराबोर इन सिंघाड़ों के खाने से स्वांस संबंधी रोग, बवासीर और रक्त विकार सहित कई बीमारियों में लाभ मिलता है| दीपावली पूजन में भी कच्चे सिंघाड़े रखे जाने का विशेष महत्व है| 
Recommended