बाड़ाबंदी पर्यटन स्थल पर परिवार के साथ होनी चाहिए, देखिए ये कार्टून.

  • 4 years ago
राजस्थान में पिछले दिनों संपन्न हुए 6 नगर निगमों के चुनाव में जयपुर हेरिटेज में कांग्रेस को और जयपुर ग्रेटर में भाजपा को बहुमत मिला .अब 10 तारीख को महापौर के चुनाव होने हैं और बाद में दोनों निगमों में बोर्ड का गठन भी होना है. हालांकि दोनों पार्टियों के पास अलग अलग निगम में पर्याप्त संख्या में बहुमत है, मगर राजनीति में कब क्या हो जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता. इसलिए अनहोनी की आशंका को देखते हुए दोनों ही पार्टियां सावधानी बरत रही हैं और अपने अपने पार्षदों को होटल में बाड़ाबंदी में रख दिया है. जब भी कोई बोर्ड या सरकार बनानी या बचानी होती है तो विधायकों या पार्षदों को इस तरह बाड़ेबंदी में ही रखा जाता है .बाड़ाबंदी के दौरान इन नेताओं को शानदार होटलों में ठहराया जाता है जहां पर उनके मनोरंजन और खाने-पीने का पूरा ध्यान रखा जाता है. ऐसे में ये समय इनके लिए पिकनिक जैसा ही होता है. लिहाजा इन नेताओं के परिवारजन के मन में यह ख्याल आना स्वाभाविक है कि बाड़ाबंदी की खूबसूरत पर्यटन स्थल पर हो और उन्हें भी नेताजी के साथ जाने का मौका मिले. उनकी भावनाओं को व्यक्त कर रहे हैं कार्टूनिस्ट सुधाकर

Recommended