लक्ष्मण पुरा गांव में चेकिंग को गई विद्युत टीम के साथ दुर्व्यवहार
  • 3 years ago
शामली: झिंझाना में विद्युत अनियमितताओं की जांच और बकायेदारों के पास लक्ष्मण पुरा गांव में गई विद्युत टीम को कुछ लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा । पड़ोसी के यहां से बिजली लेकर उसका प्रयोग कर रहे एक वृद्ध से पूछताछ करने पर उसने दुर्व्यवहार कर दिया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध को हिरासत में ले लिया है । विद्युत अवर अभियंता ने अपनी टीम की ओर से पुलिस को तहरीर दे दी है । गाड़ीवाले बिजली घर पर तैनात अवर अभियंता सुनील कुमार के नेतृत्व में एक विद्युत टीम लक्ष्मण पुरा गांव में गई थी । वहां पर बकायेदारों के तथा विद्युत चोरी करने वालो की चेकिंग व विद्युत विच्छेदन कर रही थी । आरोप है कि सतवीर नाम के एक वृद्ध अपने मकान पर निर्माण करा रहे थे इसी वजह से सतवीर ने पड़ोसी के यहां से बिजली ले रखी थी जिसका वह प्रयोग कर रहे थे । जब टीम ने सतवीर से कनेक्शन के बारे में जानकारी ली तो उसने ही इनके परिचय पत्र मांगते हुए तंज कसे और टीम के साथ दुर्व्यवहार किया । और अभियंता सुनील कुमार ने घटना से पुलिस को अवगत कराया।
Recommended