कैराना विधायक ने थाना प्रभारी पर लगाए गंभीर आरोप प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

  • 4 years ago
शामली: समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन ने अपनी गिरफ्तारी देने से पूर्व पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि पुलिस थानों में गरीब, पीडितों की सुनवाई नही हो रही। पीडित न्याय के लिए थाने व अन्य सरकारी विभाग में जाता है तो पीडितों को ही थानों में बैठा लिया जाता है। पीडितों को पुलिस दबा रही है। कैराना थाने का बुरा हाल है। थाना प्रभारी कैराना पूर्व में भी जनता की शिकायत पर सस्पेंड हुए है। जिनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला भी चल रहा है। बाॅर्डर स्कीम में आने के बावजूद भ्रष्ट अधिकारी को इतने संवेदनशीन थाने की जिम्मेदारी दी जा रही है। जिस थाना प्रभारी पर मर्डर तक का इल्जाम है उससे न्याय की उम्मीद करना बेमानी है। उन्होने कहा कि भाजपा की सरकार है। जब विधायक के साथ बदतमीजी हो रही है तो आम जनता का क्या होगा। पुलिस ने एक दर्जन से अधिक फर्जी मुकदमे दर्ज किए है। कई सालों से गरीब, पीडितों का पुलिस उत्पीडन किया जा रहा है। उन्होने कहा कि कानून का सम्मान करना चाहिए। शांतिपूर्ण आन्दोलन होगा। वह अपने हजारों समर्थकों के साथ ज्ञापन देकर गिरफ्तारी के लिए तैयार है। 

Recommended