मतदान का प्रतिशत बढ़ाने की है प्रशासन की कोशिश, ये व्यवस्था रहेगी मतदान केंद्र पर
  • 3 years ago
कोविड महामारी के दौर में हो रहे उपचुनाव को लेकर मतदान का प्रतिशत कम होने की आशंका भी जाहिर की जा रही है। ऐसे में प्रशासनिक अमला अपनी ओर से लोगों को जागरूक करने और कोविड से बचाव के साथ मतदान की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर रहा है। पहली बार मतदान केंद्रों पर जहां कोविड से बचाव के मद्देनजर ग्लब्स, सैनिटाइजर और मास्क जैसी व्यवस्थाएं जुटाई गई है, वही पहली बार मतदान केंद्रों पर जनरेटर, टेंट, कुर्सियां, शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालय और आइसोलेशन कक्ष की व्यवस्था भी प्रशासनिक स्तर पर की गई है। जिला कलेक्टर मनीष सिंह का कहना है कि स्वीप प्लान के के तहत जहां 18 से 20 वर्ष के नए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया है वही महामारी को देखते हुए लोगों को सुरक्षित माहौल में वोट डालने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। गौरतलब है कि प्रशासन की ओर से शहरी सीमा में आने वाले सभी 61 मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में तब्दील किया जा चुका है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केंद्रों में भी सभी जरूरी सुविधाएं जुटाई गई है।
Recommended