उपचुनाव के लिए प्रशासन ने कसी कमर, कलेक्टर ने बताया क्या रहेगी चुनाव के दौरान व्यवस्था

  • 4 years ago
मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर 3 नवंबर को उपचुनाव होने जा रहे हैं, जिनके नतीजे 10 नवंबर को आएंगे। सांवेर विधानसभा की सीट को संवेदनशील माना जा रहा है। यहां प्रशासन की ओर से कोरोना महामारी को देखते हुए पहली बार 96 अतिरिक्त पोलिंग बूथ के साथ कुल 380 मतदान केंद्र तैयार किए जाएंगे,मतदाताओं के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत जरूरी व्यवस्थाएं भी जुटाई जाएंगी। जिला कलेक्टर मनीष सिंह ने आज पत्रकार वार्ता के जरिए बताया कि कोरोना को देखते हुए मतदाताओं को जागरूक करने और मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए जहां प्रशासन काम करेगा, वही चुनाव प्रचार से लेकर वोटिंग और काउंटिंग तक सभी व्यवस्थाओं के लिए खाका तैयार कर लिया गया है। कोरोना के मद्देनजर इस बार चुनाव में बड़ी बड़ी रैलियां, रोड शो करने की जहां मनाही रहेगी। वही प्रत्याशियों को चुनाव नामांकन के लिए भी सिर्फ दो लोगों को साथ ले जाने और प्रचार के दौरान सिर्फ पांच वाहनों की मौजूदगी की अनुमति दी जा रही है। साथ ही चुनाव रैली में 100 से अधिक संख्या होने पर आयोजक के खिलाफ धारा 188 के उल्लंघन और आयोजन की व्यवस्था जुटाने वाले टेंट हाउस संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। 

Recommended