राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने चुनाव आयोग पर लगाया एकपक्षीय कार्यवाही का आरोप

  • 4 years ago
चुनाव में हो रही एकपक्षीय कार्रवाई के खिलाफ शिकायत करने कांग्रेस नेता विवेक तनखा सांवेर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू, विधायक जीतू पटवारी और अन्य कांग्रेस नेताओं सहित रेसीडेंसी कोठी पहुंचे। यहां तनखा ने निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर और चुनाव पर्यवेक्षक से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा। तनखा ने कहा कि भारतीय निर्वाचन आयोग दबाव में काम कर रहा है। साथ ही कहा कि कमलनाथ के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की गई है। कमलनाथ को जो जनसमर्थन मिल रहा है, उसे रोकने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की गई है। उन पर आनन-फानन में कार्रवाई कर दी गई।  उन्हें नोटिस भी जारी नहीं किया गया। उन पर उस समय कार्रवाई की गई जब वह कोर्ट का दरवाजा भी नहीं खटखटा सकते। लेकिन इसके बावजूद कमलनाथ प्रचार जारी रखेंगे, भले उसका खर्च उनके खाते में जोड़ दिया जाए। कमलनाथ के खिलाफ हुई कार्रवाई को लेकर विवेक तनखा ने  कोर्ट जाने की बात कही है। हालांकि शनिवार, रविवार छुट्टी होने के बावजूद स्पेशल सुनवाई होने की संभावना भी तनखा ने जताई है।

Recommended