चुनाव आयोग के फैसले से कांग्रेस में आक्रोश दिग्विजयसिंह बोले आयोग कर रहा अपनी ही गाइड लाइन का उल्लंघन
  • 3 years ago
प्रदेश में हो रहे उपचुनाव के बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को कांग्रेस की स्टार प्रचारक सूची से हटाने के चुनाव आयोग के आदेश को राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने आयोग द्वारा अपनी ही गाइडलाइन का उल्लंघन बताया है। दिग्विजय सिंह का कहना है कि स्टार प्रचारक की सूची राजनीतिक दल तय करते हैं, लेकिन केंद्रीय चुनाव आयोग ने जो आदेश दिया है, वह गलत है। इस मामले में कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट में पिटीशन दायर कर चुकी है। निर्वाचन आयोग की कार्रवाई को दोहरा मापदंड बताते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि कमलनाथ से ज्यादा आपत्तिजनक बयान कमलनाथ के लिए भाजपाइयों द्वारा दिए जा चुके हैं, लेकिन आयोग की ओर से  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,  ज्योतिरादित्य सिंधिया और वीडी शर्मा को ना तो नोटिस मिला न कार्रवाई हुई। वही प्रदेश में कांग्रेसियों पर दर्ज हो रहे मुकदमों को लेकर कहा कि जनता कांग्रेस के साथ है, जनता ही भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ रही है, 10 नवंबर को कांग्रेस के पक्ष में फैसला आएगा और पूरा प्रदेश दीवाली मनाएगा।
Recommended