लाखों की ठगी करने वाले बंटी-बबली के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया
  • 3 years ago
उज्जैन। देश के अलग-अलग राज्यों के शहरों में रहकर स्वयं को रेलवे का विजिलेंस अधिकारी बताकर लोगों के साथ लाखों की ठगी करने वाले बंटी-बबली ने उज्जैन के आधा दर्जन लोगों को लाखों का चूना लगाया और चंपत हो गये। यहां उन्होंने एक व्यक्ति को मोबाइल कंपनी का एरिया सेल्स मैनेजर बताया तो किसी को रेलवे का अधिकारी। चिमनगंज पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज किया है। धर्मेन्द्र पिता भेरूलाल पांचाल 27 वर्ष निवासी गायत्री नगर के बाफना पार्क कॉलोनी में रहने वाले साडू रामचंद्र पांचाल के यहां लॉकडाउन के 10 दिन पहले रोहित वाजपेयी, उसकी पत्नी अन्नू वाजपेयी और 11 वर्षीय बच्ची किराये से रहने आये थे। धर्मेन्द्र पांचाल ने बताया कि साडू के यहां जन्मदिन के कार्यक्रम में रोहित वाजपेयी से मुलाकात हुई तो उसने स्वयं को मोबाइल कंपनी का एरिया सेल्स मैनेजर बताया और धर्मेन्द्र से कहा कि मेरे पास कटिंग का माल आता है जिसमें कंपनी के मोबाइल कम कीमत में मिल जाते हैं।
Recommended