सब्जी-दाल पर महगाई

  • 4 years ago
यूपी के फर्रुखाबाद जिला में सब्जियों का राजा कहा जाने वाला आलू की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है फुटकर बाजार में इसके दाम 40 रुपये प्रति किलो हैं जब राजा का भाव यह हो गया है तो हरी सब्जियों के दाम इतराने लगे। लॉकडाउन में जो तोरई और भिंडी की कीमत 10रुपये किलो थी वही उनकी कीमत 50 रुपये किलो हो गई। महंगाई के कारण टमाटर और लाल हो गया और महंगा प्याज भी लोगों के आंसू निकाल रहा है यही हाल दालों के भी हैं रसोई के बिगड़े बजट को डालो ने और बिगाड़ दिया है उन पर महंगाई छाई है
फर्रुखाबाद जिले में आलू बड़ी मात्रा में होता है इसके बावजूद भी आलू के दाम कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं फुटकर में आलू 35 रुपये से लेकर 40 रुपये तक बिक रहा है।
वही हरी सब्जियां भी 20 से लेकर 160रुपये प्रति किलो में बिक रही हैं। लोगों को लोगों को उम्मीद थी कि अक्टूबर में आलू के दाम कम होंगे लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ सब्जियों पर पड़ी महंगाई के चलते गरीब आदमी की थाली में तो सब्जी गायब हो सी होती जा रही है। सब्जी के बढ़े दामों के चलते फुटकर दुकानदार भी कमाल ला रहे हैं पंचाल घाट पर सब्जी की ठेली लगाने वाले दुकानदार रामबरन का कहना है कि सब्जी के दाम बढ़ने के चलते लोग बहुत ही कम सब्जी खरीद रहे हैं। इस वजह से मैं सब्जी कमला रहे हैं क्योंकि ज्यादा सब्जी लाने से सब्जी बस जाती है।
वही आलू की आढत किये रामवीर बताते हैं कि आलू के दाम कम न होने के कारण चलते सब्जियों सबके दाम बढ़ गए हैं।
वही दाल के थोक व्यापारी से बात हुई तो उन्होंने बताया पिछले वर्ष दालों की फसल अपेक्षाकृत कम हुई है इस बार भी दालों की फसल लॉक डाउन का शिकार हो गई इस कारण बाजार में माल कम है तो आरो के सीजन में मांग अधिक बढ़ गई है जाहिर है कि दामों में इजाफा होगा।

Recommended