जेक के सहारे बढ़ाई जा रही है मकान की ऊंचाई, मध्यप्रदेश में अब तक पांच जगह किया गया काम

  • 4 years ago
देश में लगातार नई नई टेक्नोलॉजी सामने आ रही है जिसने लोगों की परेशानियों को एवं कार्यों को आसान कर दिया है!ऐसा ही एक मामला विदिशा जिले के सिरोंज से सामने आया है। जहां 13 सौ वर्ग फिट में बने तीन मंजिल मकान को जैक के सहारे ऊंचा किया जा रहा है यह काम हरियाणा की महावीर बिल्डिंग लिफ्टिंग सर्विस एजेंसी द्वारा किया जा रहा है जानकारी के अनुसार सिरोंज में हाल ही में बनने वाले नेशनल हाईवे रोड की वजह से मकान की ऊंचाई कम हो गई है ऊंचाई बढ़ाने के लिए हरियाणा की कम्पनी को ठेका दिया है। एजेंसी के कर्मचारियों के द्वारा इस मकान की ऊंचाई बढ़ाई जा रही है जो कि साढे तीन फिट है एवं जैक सहारे इस मकान की ऊंचाई बढ़ाई जा रही है ठेकेदार ने बताया है कि मध्य प्रदेश में यह पांचवा स्थान है जहां पर एजेंसी के द्वारा काम किया जा रहा है यानी कि हम कह सकते हैं कि लगातार नई नई टेक्नोलॉजी सामने आने के बाद लोगों के लिए कहीं कार्य में आसानी एवं सहूलियत हो रही है।

Recommended