Seychelles के राष्ट्रपति चुने गए भारतवंशी Ramkalawan, Bihar के इस गांव से है ताल्लुक| वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
An Indian-origin priest from Bihar has been elected President of Seychelles which has a substantial population from the subcontinent. Wavel Ramkalawan, whose grandfather came from Gopalganj, Bihar, defeated incumbent Danny Faure.

भारतवंशी वैवेल रामकलावन हिंद महासागर के द्वीपीय देश सेशेल्स के राष्ट्रपति निर्वाचित घोषित किए गए हैं। 43 साल बाद विपक्ष का कोई नेता सेशेल्स का राष्ट्रपति चुना गया है। कोरोना महामारी से ध्वस्त हो चुकी पर्यटन आधारित अर्थव्यवस्था में जान डालने के लिए उन्होंने न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने का संकल्प दोहराया है। रामकलावन की जड़ें बिहार से जुड़ी हैं।

#Seychelles #Ramkalavan #OneindiaHindi

Recommended